कमल युवा क्लब की ओर से आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पुरस्कार पाकर पुलकित हुए छात्र…

0

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।

कमल युवा क्लब की ओर से नागदह मध्य विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। इस प्रतियोगिता में छः बर्ष से पंद्रह वर्ष तक के सैकड़ो विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
प्रतियोगिता आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप झा वासु, कुलानंद झा, शशि भूषण झा, कृष्कान्त झा, कैलाश झा, प्रेम पासवान जी को पाग व चादर से सम्मानित किया गया। नागदह के. वाई. सी के सचिव आशीष कोषाध्यक्ष कुमार सौरभ बच्चों से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, राजनीति, राज्य, राजधानी और तात्कालिक घटनाओं से जुड़े हुए सवाल पूछे। नागदह मध्य विद्यालय में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी आदर्श कुमार झा, दूसरा स्थान चक्रधर कुमार झा तथा तृतीय श्रेणी मुरारी कुमार प्राप्त किया। सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। और सयोंजक ने बताया कि देश के भविष्य निर्धारित इसी गांव, पंचायत, जिला से निर्माण होगा। सामान्य ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। इसमें हम जितना डूबते हैं उतना अधिक सीखते जाते हैं। बच्चों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रोतसाहन मेडल और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। वहाँ के.वाई.सी. के मनोहर झा, सम्राट कुमार झा, रंजन, राहुल अन्य युवा मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here