दरभंगा : पिछले वर्ष यूके सिविल सर्विस (UK Civil Service) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मिथिला की नाम रौशन करने वाली बेटी “मधु माधवी” को पुनः उसके पीएचडी रिसर्च आर्टिकल के लिए “जेम्स वाट मेडल” से सम्मानित किया गया जाएगा।
आई.सी.ई. पब्लिशिंग हाउस ने जेम्स वाट मेडल 2020 के लिए उसका चुनाव किया है। एनर्जी नामक रिसर्च जनरल के (Volum 172) में 2019 PP 46-63 उसका यह रिसर्च पेपर प्रकाशित हुआ। अक्टूबर 2020 में यह पुरस्कार उसे दिया जाएगा।

“मधु माधवी” के सम्मानित होने की ख़बर आते ही शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है। बता दें कि दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गाँव निवासी “मधु माधवी” पूर्व विधानपरिषद डॉ विनोद कुमार चौधरी की ज्येष्ठ पुत्री है। हाल ही में इनकी बहन पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है।
