न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क. दो माह पुरानी नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि अभी तय नहीं हुई है लेकिन, संभावितों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। पिछली बार की तरह इस बार भी मिथिला का दबदबा इसमें दिख सकता है। भाजपा दरभंगा के संजय सरावगी व मधुबनी के नीतीश मिश्रा को जगह दे सकती है।
वहीं जदयू से मधुबनी की हरलाखी सीट से निर्वाचित सुधांशु शेखर दरभंगा के बहादुरपुर से चुने गए मदन सहनी और समस्तीपुर की कल्याणपुर सीट से निर्वाचित महेश्वर हजारी को मौका मिल सकता है।
इस प्रकार मिथिला से पांच और मंत्री मिल सकते हैं। जबकि रामप्रीत पासवान, शीला मंडल व जीवेश मिश्रा पहले से ही नीतीश कैबिनेट में शामिल हैं।
