राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर पूनम मिश्रा ने लोकगीत गाकर दिया मिथिला के अलौकिक हर्ष का संदेश।

0

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन को लेकर देश भर में खुशियां मनायी जा रही हैं। इस खुशी का आनंद मिथिला के लोगों में विशेष तौर पर है। मिथिला में लोग भगवान राम को पाहुन यानी कुटुम्ब बुलाते हैं। उनके मंदिर के भूमि पूजन को लेकर और अधिक गौरवान्वित हैं और खुशियां मना रहे हैँ।
इसी क्रम में लोकगायिका पूनम मिश्रा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से रामलला के भूमि पूजन पर “मंगल बाजन बाजय श्रीराम जी के सासुर हे, आहे भूमि पूजन हेतु मिथिला में सब जन आतुर हे…” गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लोक गायिका पूनम मिश्रा ने कहा कि कोरोना का समय ऐसा है कि लोग मन मार के अपने घर पर बैठे हैं, लेकिन घर से ही इसके लिए पूजन कर रहे हैं। उन्होने बताया कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और मिथिला के दामाद भी। गौरवान्वित करने वाली बात यह है कि जिस भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा की जाती है, उन्हें मिथिलावासियों को गाली देने का अधिकार प्राप्त है।

आपको बता दें कि विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या से आने वाली बरात का मिथिला की धरती पर आगमन के बाद बरातियों को गाली देने की परंपरा शुरू हो जाती है। भगवान श्रीराम को केवल मिथिला में ही गाली दी जाती थी, जो उन्हें बहुत भाता था। उनका मन मिथिला की भूमि पर इतना रम गया था कि वे बरातियों समेत करीब सवा महीने मिथिला में रुकने के बाद माता सीता के साथ अयोध्या लौटे थे।

पूनम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों भारतीय के सपनों को साकार कर दिया है। मिथिला के लोग इस उपलब्धि से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here