दिल्ली,न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर शाम अपने संबोधन में एक बार फिर देश की जनता से कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग मांगा है। प्रधानमंत्री ने देशभर में अगले 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की।
इससे पहले बिहार सरकार के आदेशानुसार मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी के कटैया गाँव के लोगों ने खुद को लॉकडाउन कर रखा है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इस बात को मानने के लिये तैयार नहीं थे। इसलिये ग्रामीणों ने अपने स्तर से गाँव को सील करने का प्रबंध किया और अपने गाँव के बॉर्डर को बांस के सहारे घेर लिया।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक देश भर में 551 लोग Coronavirus से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 10 लोगों की इस भयावह बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों में लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि सरकार ने अगले 21 दिनों तक सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन का ऐलान किया है, ताकि इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके।
