अब दरभंगा एयरपोर्ट पर विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग टाइल्स पर दिखने लगी है। सूबे के जल संसाधन विभाग की ओर से बनवाई गई इस कलाकृति को देखकर मन प्रसन्न होने लगा है। इस कड़ी में मंगलवार को जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने विभाग की ओर से टाइल्स पर कराई गई मिथिला पेंटिंग वर्क को देखा। इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से कराए गए अन्य कार्यों का भी जायजा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद निरीक्षण व मिथिला पेंटिंग वर्क से संबंधित तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए मंत्री ने लिखा है- ‘मुझे विश्वास है मिथिलावासियों को दरभंगा एयरपोर्ट पर मिथिला पेंटिंग वर्क देखकर निश्चित रूप से खुशी होगी।
बता दें कि पेंटिंग वर्क के निरीक्षण से पूर्व सोमवार को मंत्री संजय कुमार झा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले थे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने बिहार के विभिन्न एयरपोर्ट की स्थिति पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद श्री झा ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला। इस दौरान उन्हें पटना, बिहटा, दरभंगा, पूर्णिया और गया एयरपोर्ट की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। साथ ही जरूरतों पर चर्चा करने के साथ आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। बता दें कि हाल के दिनों दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री किराया में वृद्धि को आम लोगों की समस्याएं बढ़ी हैं। इसको लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। इस बीच पिछले दिनों मंत्री ने भी यात्री किराए में बेतहाशा वृद्धि को लेकर लोगों के बीच अपनी बात रखी थी। ऐसे में मंत्री की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।
