न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : बिहार का पटना जिला कोरोना संक्रमण का गढ़ बन चुका है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 200 हो चुकी है। सोमवार को भी जिले में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से बेगूसराय में 9, दरभंगा में 13, मधुबनी में 3, गोपालगंज में 3, सारण में 2, समस्तीपुर में 1, कटिहार में 9, खगड़िया में 2, सहरसा में 11, अररिया में 6, मधेपुरा में 1, लखीसराय में 1, शेखपुरा में एक, मुंगेर में 2, औरंगाबाद में 2, भोजपुर और रोहतास में एक-एक मरीज मिला है।
बिहार में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2686 हो गया है। इससे पहले रविवार को भी राज्य में कोरोना के 207 नए मामले मिले थे। बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत ही तेज गति से फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में बीते 6 दिनों में कोरोना के 1050 नए मरीज मिले हैं।
बिहार के पटना में 200, रोहतास में 165, मुंगेर में 145, बेगूसराय में 141, मधुबनी में 136, कटिहार में 121 मामले सामने आ चुके हैं। बिहार सरकार जल्द ही राज्य में बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। योजना के तहत रोडवेज और निजी दोनों तरह की बसें चलायी जाएंगी। हालांकि बसों का संचालन रोटेशन के आधार पर होगा। साथ ही बसों में ओवरलोडिंग नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त करते हुए कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी करने की घोषणा की। कुल 13 मृतकों में से एक मृतक के परिवार को पहले ही अनुग्रह राशि दी जा चुकी है जबकि 12 अन्य मृतकों के परिजनों को राशि का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 1,859 लोगों का इलाज जारी है और 702 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बिहार में कुल मामलों में से 62 प्रतिशत वे प्रवासी हैं, जो मई के पहले सप्ताह से यहां आना शुरू हुए।
