कोविड नियमो का पालन करते हुए ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा मनायी गयी परशुराम जयंती।

0

दरभंगा: ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती मनायी गयी। फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष रंजीत झा गगनजी के बलभद्रपुर स्थित आवास पर प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के नेतृत्व में विधिपूर्वक भगवान परशुराम की पूजा की गयी। इस दौरान कोविड नियमो का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में कोर कमिटी सदस्य केवल उपस्थित थे।
भगवान परशुराम की विधिपूर्वक पूजा के उपरांत उपस्थित सदस्यों ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने बताया कि करीब दो महीने पूर्व ही इसबार दरभंगा में वृहत स्तर पर परशुराम जयंती मनाने की योजना बन चुकी थी। परंतु कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर सभी सदस्यों से घर पर ही परशुराम जयंती मनाने की अपील की गयी थी। अतः संक्षिप्त रूप से केवल विधिपूर्वक पूजा करके आज परशुराम जयंती मनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप खत्म होते ही फेडरेशन दरभंगा जिला में एक लाख सदस्यों को जोड़ने का अभियान शुरू करेगा।
इस दौरान अधिवक्ता सुरेंद्र चौधरी, बहादुरपुर के पूर्व उपप्रमुख देव कुमार झा, अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार झा, रॉकी झा, सुनील कुंवर, मन्टुन चौधरी, ललन जी झा, राहुल झा, मोहन झा, राजेश कुमार झा, पवन कुमार झा, आनन्द कुमार झा, जानकी कांत चौधरी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here