दरभंगा, 01 फरवरी, 2021 :- प्राथमिक कृषि साख सोसाइटी समितियां (पैक्स) का चुनाव दरभंगा सहित संपूर्ण बिहार में 15 फरवरी 2021 को निर्धारित है। दरभंगा जिले के 143 पैक्स के विभिन्न पदों पर चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।
अलीनगर प्रखंड के-03, बेनीपुर के-13, बिरौल के-09, गौराबौराम के-02, घनश्यामपुर के-06, किरतपुर के-04, सदर दरभंगा के-13, बहादुरपुर के-15, हनुमाननगर के-04, बहेड़ी के-08, मनीगाछी के-13, कुशेश्वरस्थान के-05,सिंहवाड़ा के-09, हायाघाट के-09,केवटी के-20 एवं जाले प्रखंड के-10 पैक्स के लिए पैक्स अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए 175 भवनों में अवस्थित 571 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 28 हजार 159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बेनीपुर प्रखंड के लिए अंचलाधिकारी बेनीपुर एवं शेष प्रखंडों के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
