राजेश झा की रिपोर्ट।
ताजपुर/समस्तीपुर, 27 नवम्बर।
बढ़ती जनसंख्या व बढ़ती गाड़ियों की संख्या एवं रोड संकीर्ण के कारण आये दिन दुर्घटनाएँ हो रही है। मगर इस ओर न तो किसी राजनेता और ना हीं किसी प्रशासनिक लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है। ज्ञात हो कि ताजपुर गांधी चौक पर मंगलवार के दिन गाड़ियों की काफी भीड़ थी और उसमें वेखौफ़ होकर चालक ओवर टेकिंग कर रहे थे, जिस कारण कई गाड़ी आपस मे हीं टकड़ा गयी और छतिग्रस्त हो गए। वो तो संयोग था कि गाड़ियों के टकराने से कोई आहत नहीं हुई। मगर इस तरह की भीड़ भाड़ जगहों पर चालक द्वारा ओवर टेकिंग करने से कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।मौके पर ताजपुर थाना आकर मामले की जायजा लिया।
