दरभंगा, 05 अप्रैल।
रामनवमी को त्योहार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। रामनवमी त्योहार के अवसर पर धर्मालंबियों द्वारा जुलूस निकाला जाता हैं। लोक सभा आम चुनाव के अवसर पर रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दरभंगा जिला रामनवमी कमेटी ने द्वारा एक बैठक आयोजित की गई हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक में सर्वसम्मति से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए रामनवमी त्योहार को मनाने की बात की गई हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि रामनवमी त्योहार के अवसर पर सभी अखाड़ो को लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा।
जुलूस में कोई भी आपत्ति जनक व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले भाषन नारेबाजी एवं लाउडस्पीकर पर भड़काऊ गाने बजाने पर पूर्ण रूप के रोक लगाया जाएगा। सभी अखाड़ों को इस शर्तो का पालन करना अनिवार्य होगा। जुलूस में आग्नेयास्त्र या विस्फोटक पदार्थ ले जाने की शख्त मनाही रहेगी। साथ ही सभी रामनवमी कमेटी को अपने भोलन्टीयर रखने होगे। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीओध्एसडीपीओ को रामनवमी के पूर्व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सभी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, एडीएम, डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सदर एवं अन्य पदाधिकारी के साथ रामनवमी कमेटी एवं मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
