दरभंगा, 29 सितम्बर 2021 :- अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता ने आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर द्वितीय चरण के मतदान के पश्चात ई.वी.एम/ मतपेटिका के संग्रहण हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति (वि), शिवधारा, दरभंगा में बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का चयन किया गया है, जहाँ दिनांक 29 सितम्बर 2021 को ई.वी.एम/मतपेटिका संग्रहण तथा दिनांक 01 एवं 02 अक्टूबर 2021 को मतगणना का कार्य किया जाना है।
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा है कि ई.वी.एम/मतपेटिका संग्रहण एवं मतगणना कार्य के अवसर पर उक्त तिथि को कृषि उत्पादन बाजार समिति (वि), शिवधारा, दरभंगा में आम आदमी का प्रवेश वर्जित रहेगा।
