PM मोदी के जन्मदिन पर BJP नेता राजीव ठाकुर ने यज्ञ एवं हवन किया।

0

दरभंगाः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा में पीएम के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु के लिए विशेष पूजा और हवन किया गया.

इस विशेष आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगें ने शिरकत की और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की।

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मिथिला का हो रहा विकास इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के विकास, देश की प्रगति को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी लंबी उम्र के लिए हमलोगों ने हवन किया है.राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सूबे में विकास की ब्यार बह रही है. आजादी के बाद देश के ये पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मिथिला को विकसित करने के उद्देश्य से एम्स और हवाई सेवा की सौगात दी है। मौके पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सहनी, महामंत्री प्रफुल चंद्र राय, चंदन झा, शुभम मिश्रा, बिट्टू झा, रितेश मिश्रा, सत्यनारायण चौपाल, जय प्रकाश मिश्रा, अरविंद कर्ण, सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here