सवाल पूछने पर जवाब की जगह अपने चमचों से धमकी दिलवाते हैं नगर विधायक: रवि चौधरी।
दरभंगा: चुनाव नजदीक है और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। दरभंगा शहर में यूं तो भाजपा और राजद ही आमने सामने हरबार प्रमुख रूप से नजर आते हैं। परंतु इसबार दरभंगा शहर में आम आदमी पार्टी मजबूती से त्रिकोणात्मक लड़ाई बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने शंकर झा ने दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और लगातार जनसम्पर्क तथा प्रचार प्रसार में जुटे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को जीएन गंज स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चर्चित युवा समाजसेवी रवि चौधरी को आम आदमी पार्टी का दरभंगा का युवा नगर अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही दो सौ युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की और शंकर झा को जिताने के संकल्प के साथ मैदान में उतरने की बात कही।
नवनियुक्त युवा नगर अध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि पिछले 15 साल से दरभंगा का विकास रुक गया है। कोई विकास नही हुआ है। यदि सवाल पूछिये तो विधायक के कुछ चमचे और चाटुकार धमकी देने और गाली-गलौज करने का काम करते हैं, ताकि इससे डरकर उनसे कोई सवाल न पूछे। पर गाली-गलौज से हम डरने वालों में से नही हैं। आज का युवा सवाल करना सीख गया है। वह सवाल करेगा ही। और यदि विधायक जी ने 15 साल के कार्यो का हिसाब नही दिया तो युवा उन्हें उखाड़ फेंकेगा। युवाओं को शंकर झा के रूप में नया विकल्प मिल गया है।
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने कहा कि दरभंगा के लोग वर्षो से खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं। विकास के नाम पर केवल ढकोसलेबाजी हुई है। युवाओं में आक्रोश है। ऐसे में आम आदमी पार्टी से युवाओं की उम्मीद बढ़ी। लगातार हजारों युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का साथ ही इसबार लाएगा बदलाव।
मौके पर संतोष चौधरी, श्याम झा आदि भी मौजूद थे।
