सोमू कर्ण।
दरभंगा।
चुनाव के दौरान पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव प्रचार के लिए दरभंगा आएंगे। बता दूं कि दरभंगा भाजपा के अनुसार 25 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा के जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन पर दरभंगा के एनडीए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गए हैं। पीएम मोदी 2014 में कीर्ति आजाद कीर्ति आजाद के समय दरभंगा के जनता को संबोधित करने पहुंचे थें। जिसके बाद विधानसभा चुनाव में दूसरी बार संजय सरावगी के लिए दरभंगा के राज मैदान से जनसभा को संबोधित कियें। अब 2019 के लोकसभा चुनाव में दरभंगा से सांसद उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के उम्मीदवार अशोक यादव और समस्तीपुर के उम्मीदवार रामचन्द्र पासवान के लिए दरभंगा आएंगे। दरभंगा से चुनावी मैदान में एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर गोपाल जी ठाकुर और महागठबंधन के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच मुकाबले की संभावना बताई जा रही है। चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा जिसमें 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होगा, इसी चौथे चरण में दरभंगा सीट पर भी चुनाव होगा।
