समस्तीपुर,05 नवंबर।
राजेश कुमार झा की रिपोर्ट।
विभूतिपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में किया अवैध शराब बरामद। विभूतिपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देर रात्रि करीब 150 कार्टून 1465 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। इस शराब की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 12 से 13 लाख के आस-पास बताई जा रही है। ये पूरा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गाँव का है। जहाँ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया।जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। जिसके बाद लेट्रीन सेफ्टी टैंक मे ले जा रहे करीब 150 कार्टून शराब बरामद किया। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है। विभूतिपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है। इससे संलिप्त कारोबारी की जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा। आपको बता दूं कि इससे पूर्व में भी कई सारे शराब कारोबारियों को विभूतिपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। फिर भी शराब कारोबारी अपने धंधा से बाज नहीं आते हैं।
