News of Mithila के खबर पर लगी मुहर,दरभंगा से गोपाल ठाकुड़ को BJP ने उतारा मैदान में।

0

दिल्ली । आपके विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ ऑफ मिथिला की खबर पर भाजपा ने मुहर लगा दी है। जिसमें कहा गया था कि दरभंगा लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव में भाजपा गोपाल जी ठाकुड़ को अपना उम्मीदवार बना सकती है।

न्यूज ऑफ मिथिला ने 19 जनवरी को एक खबर लिखा था कि संगठन का बिहार के मिथिला क्षेत्र पर पैनी नजर है। किसी भी कीमत पर आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता मिथिला क्षेत्र को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहते. दरभंगा सीट बहुत ही महत्वपूर्ण सीट माना जाता है भाजपा के लिए. स्थानीय सवर्ण-ब्राह्मण कार्यकर्ताओं में इस मानक पर गोपाल जी ठाकुड़ के बराबर का कोई चेहरा नहीं है भाजपा के पास, इसलिए यह मान के चला जा रहा है कि दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को बीजेपी से दरभंगा लोकसभा लड़ना करीब-करीब तय कर दिया गया है.

आपको बता दें कि दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. दरभंगा नगर, बहादुरपुर, दरभंगा ग्रामीण, अलीनगर, बेनीपुर और गौड़ा बौराम विधानसभा को मिलाकर दरभंगा लोकसभा क्षेत्र का गठन हुआ है. माना जाता है कि यहां यादव, मुस्लिम और ब्राह्मण जाति के वोटर निर्णायक होते हैं. इस सीट पर मुसलमान वोटरों की संख्या साढ़े तीन लाख है. जबकि यादव और ब्राह्मण जाति के वोटरों की संख्या तीन-तीन लाख के करीब है. सवर्ण जातियों में राजपूत और भूमिहार वोटरों की आबादी एक-एक लाख है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here