दरभंगा,संवाददाता । जिले के बेनीपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमएसयू सेनानियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को आशापुर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज की तीव्र निदा की। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कहीं। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। मौके पर हैदर अली खां, डॉ. अरविद झा, जावेद खां, फैयाज खां, सुनील कुमार झा, वीपी सिंह, मो. नौशाद, जीवानंद झा आदि मौजूद थे।
