दरभंगा। पढ़ने-लिखने की अगर चाहत हो, तो न उम्र आड़े आता है और ना ही कोई बड़ा पद। जी हाँ यह सच्चाई है ।और दरभंगा के सांसद ने इसे कर के दिखा दिया है। सांसद को आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से समाजशास्त्रीय अध्ययन के टॉपिक पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी का उपाधि मिला है। डॉ. ठाकुर का शोध विषय था ‘मैथिल-संस्कृति में संस्कारों का महत्व’ आज सांसद इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए। वे समाजशास्त्र विभाग में शोधार्थी थे और उन्होंने सफलतापूर्वक शोध कार्य पूर्ण किया और पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण हुए। परीक्षा पास करने के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें पीएचडी उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया। साथ ही विषय चुनने के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर बाह्य परीक्षक के रूप में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के सेवा निवृत शिक्षक प्रो. बिरेन्द्र कुमार सिंह, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपीरमण प्रसाद सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बिनोद कुमार चौधरी, आंतरिक परीक्षक डॉ. विद्यानंद झा, डॉ. मंजु झा, डॉ. शंकर लाल, डॉ. सारिका पांडेय, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे। कुलपति द्वारा प्रमाण पत्र देने के समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉॅ. मुश्ताक अहमद भी मौजूद थे।
