सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट के कार्यो को गति देने को लेकर की बैठक

0

दरभंगा । स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविद सिंह के साथ बैठक की। मौके पर दरभंगा स्थित विद्यापति एयरपोर्ट के कार्यों की धीमी गति पर बात की।

मौके पर सांसद ने एयरपोर्ट के लिए 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने, एयरपोर्ट के चाहरदीवारी का कार्य पूर्ण करने, नील गाय सहित अन्य जंगली जानवरों को स्थानीय प्रशासन की मदद से हटाने तथा पुराने को पेड़ को हटाते हुए कही और नए पेड़ लगाने की बात को बैठक में रखा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिग का आकार छोटा है। इस कारण निकट भविष्य में यात्रियों काफी असुविधा होगी। इसके जवाब में विभागीय अधिकारी ने कहा कि 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण होने के उपरांत नए और बड़े टर्मिनल बिल्डिग का निर्माण होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना का लाभ जल्द ही मिथिलावासियों को मिलेगा। सांसद ने विमान परिचालन जल्द शुरू करने को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी व एयरपोर्ट एवं विभागीय अधिकारियों के साथ दरभंगा आकर विद्यापति एयरपोर्ट का निरीक्षण करने का आग्रह किया। बताया कि दरभंगा से हवाई सेवा प्रारंभ करने को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह तत्पर है, जिसको लेकर अगले एक सप्ताह के अंदर केंद्रीय मंत्री दरभंगा आ सकते हैं। –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here