सोमवार को दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने चार दिवसीय लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व “छठ पूजा” के अंतिम दिन उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठी माता और भगवान भास्कर को नमन करते हुए खरना पूजा के बाद शुरू किए गए 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारायण किया। उन्होंने बिरौल प्रखंड अंतर्गत अपने गांव पड़री में पूरे नियम-निष्ठा व विधि-विधान के साथ छठ व्रत को पूर्ण किया। उन्होंने पड़री मां सती मंदिर प्रांगण अवस्थित तालाब में रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव और सोमवार को उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर जन कल्याण हेतु मंगलकामना की।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि सूर्योपासना का यह महापर्व कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होती है, पंचमी खरना पूजा, षष्ठी संध्याकालीन व पहले अर्घ्य तथा कार्तिक शुक्ल सप्तमी को सवेरे व दूसरे अर्घ्य के साथ समाप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि छठी माता और भगवान दिनकर दीनानाथ सभी का कल्याण करें, सबों की मनोकामनाएं पूर्ण करें एवं सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य लेकर आएं।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि आदि काल से मनाएं जाने वाले इस महापर्व में छठी माता और सूर्य देव की पूजा की जाती है और विधि-विधान पूर्वक व्रत संपन्न कर जो भी मनोकामनाएं की जाती है वह पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि आस्था के इस पावन पर्व में शुद्धता, पवित्रता, निष्ठा और श्रद्धा का विशेष महत्व है।
Watch video :
सांसद ने कहा कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान सूर्य को देवी – देवताओं में विशेष स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सूर्य देव ही एक मात्र प्रत्यक्ष देवता है, जिनके साक्षात दर्शन का सौभाग्य संसार के सभी जीवों को मिलता है।
