स्पाइस जेट के प्रमुख अजय सिंह से मिले सांसद गोपाल जी,दरभंगा से अन्य दूसरे प्रांतों के लिए भी हवाई उड़ान जल्द।

0

दरभंगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह जी से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दरभंगा से गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड आदि स्थानों के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने पर चर्चा की। साथ ही दरभंगा से हवाई उड़ान सेवा शुरु करने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि निकट भविष्य में कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट का और अधिक विस्तार होगा तथा सभी प्रमुख राज्यों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। सांसद ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूर्ण होने तथा अधिग्रहण के बाद होने वाले अन्य निर्माण कार्यों के बाद विद्यापति एयरपोर्ट एक नए स्वरूप में लोगों के सामने होगा, जिसमें एक बड़ा टर्मिनल भवन भी रहेगा। अभी दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेगलुरु के लिए हवाई सेवा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त इन सभी मार्गों पर एक-एक और विमान परिचालन पर सहमति बनी है। जल्द ही इसका भी लाभ आठ करोड़ मिथिलावासियों को मिलेगा। सांसद ने कहा कि हवाई सेवा शुरु होने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम से बात कर स्थानीय प्रशासन मदद लेते हुए चाहरदीवारी व बाउंड्री वॉल पूर्ण करने, नील गाय तथा बड़े व पुराने पेड़ को हटाने आदि एयरपोर्ट संबंधित समस्याओं को ससमय निष्पादन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा हेतु प्रतिनियुक्त होने वाले बीएमपी-13 के 74 पुलिसकर्मी, जिन्हें इंडक्शन कोर्स संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है, उन्हें सीआइएसएफ के अनुरूप एविएशन बेसिक सिक्योरिटी कोर्स का प्रशिक्षण भी ससमय मिला जाएगा। ताकि सुरक्षा संबंधी कार्यों में कोई कमी न हो। इसके लिए जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के क्षेत्रीय निदेशक से बात हुई है।सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समस्त मिथिला सहित संपूर्ण देश के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा विकास के विपरीत विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रही है। ठाकुर ने कहा कि विपक्ष यह ध्यान रखें जो मोदी सरकार ने किसानों के लिए किया है, वह आजादी से लेकर अब तक किसी ने नहीं किया है। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सलाना 6 हजार रुपये की सहयोग राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में दी जा रही है। जिससे 8 करोड़ से अधिक किसान लाभांवित हो रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here