दरभंगा,रतन झा । बेनीपुर एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने विधान पार्षद डॉ. दिलीप चौधरी को महाविद्यालय के शाशी निकाय के सचिव के रुप में सर्वसम्मति से चुन लिया। बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. मुश्ताक अहमद, शिक्षाविद मिथिलेश राय, शिक्षक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार मिश्र व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र झा ने भाग लिया। स्थानीय विधायक सुनील चौधरी के दो माह पहले शासी निकाय के सचिव पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। चयन के बाद शिक्षक-कर्मियों ने विधान पार्षद डॉ. दिलीप चौधरी को फूल माला पहना कर स्वागत किया। डॉ. चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय के कार्यों को सुचारू रुप से चलवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनकी कोशिश रहेगी की महाविद्यालय के सभी शिक्षक नियमित रुप से महाविद्यालय में आकर छात्राओं को गुणवत्तापुर्ण शिक्षा दें। शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मीयों की हर समस्याओं का समाधान करवाते हए महाविद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए सतत कार्य करेगें। विधायक सुनील चौधरी ने डॉ. चौधरी को शासी निकाय के सचिव पद पर चुने जाने की बधाई दी।
