न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क :- देश भक्ति पर आधारित हिंदी फिल्म “द हिडेन स्ट्राइक” 14 अगस्त को शेमारू एप्प पर डिजिटल रिलीज हो रही हैं। निर्देशक सूजाद इकबाल खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला अंतर्गत घोघरडिहा निवासी आशुतोष सागर इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
कहते हैं कला समय की मोहताज होती है। इंसान को पता नहीं होता कि एक कलाकार उनके अंदर पल रहा है। आशुतोष सागर की कहानी ऐसी ही है।
मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशुतोष सागर वर्षों से रंगमंच और सिनेमा में सक्रिये भूमिका निभा रहे हैं। वे अबतक कई हिंदी और मैथिलि फिल्मो में काम कर चूके हैं। पिछले महीने एक फिल्म आई थी “एक बट्टे दो” जिसमें उनके रोल को काफी सराहना मिली थी। और अब देशभक्ति पर बनी फिल्म ” द हिडेन स्ट्राइक” आ रही हैं जो कि 14 अगस्त को डिजिटल रीलीज हो रही हैं। आशुतोष उसमे पाकिस्तान आर्मी की अहम् किरदार निभा रहे हैं। 26 वर्षीय आशुतोष सागर दिल्ली रंगमच के कई निर्देशक के साथ वर्षों तक काम कर चुके हैं। फ़िलहाल मुम्बई में अपने सपनो को साकार कर रहे हैं।
“द हिडेन स्ट्राइक” के बारे में जानकारी देते हुए आशुतोष कहते हैं कि यह फिल्म देश के वीर जवानो की कहानी हैं। किसी भी देश के वीर जवान कैसे सीमा पर अपने जान न्योछावर करके दुश्मनों से बदला लेते हैं, इसे विस्तृत रूप से दिखाया गया है। न्यूज़ ऑफ मिथिला से दुरभाष पर बातचीत में आशुतोष ने बताया कि “मैं इस फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी हूँ। मैं अपने देश के मान-सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ। उन्होंने आगे बताया कि आर्मी जैसा दिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करना पड़ा। मैने इस रोल के लिए काफी तैयारी की है। इस फिल्म के लिए मैं शुक्रगुज़ार हूँ निर्देशक सूज़ाद इक़बाल खान का जिन्होंने ये मौका हमें दिया।
