दरभंगा, निशांत झा। जिले के बहेरी प्रखंड अंतर्गत शांति निकेतन प्लस टू हाई स्कूल परिसर में रविवार को मिथिला स्टुंडेट यूनियन के नेतृत्व में नव जनप्रतिनिधि मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए MSU जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज मिथिला मैथिली की उपेक्षा राज्य में सत्तासीन सरकार के द्वारा निरंतर जारी है। आने वाले भविष्य में सशक्त नेतृत्व के साथ मिथिलावादी विचारधारा के नौजवान अपने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के लिए एकजुट होते हुए संघर्ष के स्वर को बुलंद करते रहेंगे।
संगठन के संस्थापक सदस्य विद्या भूषण ने कहा कि आज मिथिलावादी विचारधारा हर घर तक पहुंच चुकी है जिसका एकमात्र लक्ष्य मिथिला को मजबूत नेतृत्व देना है। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक बसकटिया ने अपनी बात रखते हुए नौजवानों को मिथिला के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित होने के लिए आह्वान किया। सैकड़ों नौजवानों ने सदस्यता अभियान में भाग लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन की सदस्यता लेते हुए मिथिलावाद संकल्प को बुलंद करने की शपथ ली। धन्यवाद ज्ञापन संधीर यादव के द्वारा किया गया।
मौके पर किशुन पौद्दार, शुभम मिश्रा, संतोष यादव, मनोज कुमार, विपिन यादव, बलराम यादव, राम शंकर, रंजन प्रसाद, धनंजय कुमार, नितीश कुमार, विपिन कुमार झा आदि लोग मौजूद थे।
