ए केटेगरी सिटी से आये प्रवासियों को 14 दिनों तक अनिवार्य क्वारंटाइन मे रखा जायेगा।
इन शहरों से आई महिला प्रवासी को भी प्रखंड क्वारंटाइन में रहनी होगी।
कुशल कारीगरों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा।
क्वारंटाइन कैंप में प्रवासी मजदूरों को जॉब कॉर्ड दिया जायेगा : डीएम।
दरभंगा : जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉक डाउन अवधि में 40000 से अधिक प्रवासी कामगार दरभंगा जिला में आ चुके है। प्रवासी कामगारों का आने का शिलशिला लगातार जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ” ए ” केटेगरी के सिटी से आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को अनिवार्य तौर पर 14 दिनों तक के लिए प्रखंड/पंचायत क्वारंटाइन में रखी जायेगी। इसके बाद वे लोग एक हफ्ते होम क्वारंटाइन में रहेगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मुम्बई, पूणे, दिल्ली, गाजियाबाद, सूरत, अहमदाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम, नोएडा, कोलकता एवं बगलौर को ए केटेगरी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। इन शहरों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के रैण्डम सैंपल टेस्टिग एवं राज्य के बाहर से लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रेड ए सिटी के प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन मे अनिवार्य रूप से रखने का निदेश दिया गया है। इन शहरों से आने वाली महिला प्रवासी कामगारों को भी 14 दिनों तक प्रखंड क्वारंटाइन में रखी जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को राज्य के बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का प्रखंड स्तरीय कैंप में निबंधन कराकर उन्हे क्वारंटाइन कराने का निदेश दिया है। कहा है कि क्वारंटाइन कैंप में प्रवासी कामगारों को पूर्व की तरह ही सभी बुनियादी सुविधाएँ तुरंत उपलब्ध होनी चाहिए। कहा कि उनके भोजन के मेन्यू में थोड़ा बहुत बदलाव करते रहने से लोगो के भोजन के प्रति अरुचि नहीं रहेगी। उन्होनें ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित एक बैठक में कही है।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस. एम. ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को उनके प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों का कोविड/आपदा पोर्टल पर डाटा इंट्री कराने का निदेश दिया है। समीक्षा में सदर, बहादुरपुर, हनुमाननगर, मनीगाछी, तारडीह, बेनीपुर, बिरौल प्रखंडों का डाटा इंट्री 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 90 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का कोविड पोर्टल पर डाटा इंट्री हो गया है। जिलाधिकारी ने कुशेश्वरस्थान पूर्बी प्रखंड के टीम के कार्य की सराहना किया है और 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले संबंधित प्रखडों को कल तक 90 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का डाटा कोविड पोर्टल पर इंट्री पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि है कि प्रवासी मजदूरों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ने की जरूरत है ताकि इनका जीवन यापन सुगम हो सके। इसलिए सभी प्रवासी मजदूरों का डाटा बेस तैयार कर कोविड पोर्टल पर अपलोड की जाये। कहा है कि प्रवासी कामगारो को क्वारंटाइन कैंप में मनरेगा योजना के तहत निबंधन कराकर उन्हें जॉब कार्ड निर्गत किया जाये। क्वारंटाइन कैंप में सोख्ता का निर्माण, वर्षाजल संचयन संयत्र का निर्माण कार्य में इनको लगाया जाये, ताकि इनकी आदमनी का जरिया बढ़े। इन्हें जीविका संगठन से जोड़ देने पर भी रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सिविल सर्जन, सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रभारी आदि उपस्थित थे।
