विधान परिषद् में मैथिली में शपथ लेने वाले डॉ मदन मोहन झा का अभिनंदन करेगा विद्यापति सेवा संस्थान

0

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा द्वारा रविवार को विधान परिषद सदस्य का शपथ ग्रहण मैथिली भाषा में किए जाने का विद्यापति सेवा संस्थान ने स्वागत किया है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने मिथिला के जनप्रतिनिधियों द्वारा मातृभाषा मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने को एक सुंदर परंपरा की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि मिथिला के जनप्रतिनिधियों में यदि ऐसे ही मातृभूमि मिथिला और मातृभाषा मैथिली के प्रति आदर का भाव बना रहा, तो मिथिला का सर्वांगीण विकास होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उनके इस कृत्य के लिए 28 नवंबर से शुरू हो रहे 48वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के दौरान उनका अभिनंदन किया जाएगा।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने कहा कि मातृभाषा मैथिली में शपथ लेकर उन्होंने न सिर्फ अपनी मां के दूध की कर्ज अदायगी की है, बल्कि उन्होंने यह भी जता दिया है कि मिथिला का बेटा अब अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए जाग खड़ा हुआ है। सचिव प्रो जीवकांत मिश्र ने कहा कि मैथिली में शपथ ग्रहण कर उन्होंने जता दिया है कि अब बहुत जल्दी ही मिथिला-मैथिली के दिन बहुरने वाले हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने विधान परिषद् में मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने को स्वस्थ परंपरा की शुरुआत बताते हुए उम्मीद जाहिर की कि अब जल्दी ही पाठशालाओं में पढाई का माध्यम मैथिली होगी। मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि विधान परिषद् में डॉ मदन मोहन झा ने मैथिली में शपथग्रहण की शुरुआत कर दी है। ऐसे में सहज ही उम्मीद की जा सकती है कि मिथिला क्षेत्र से निर्वाचित हुए विधायक भी विधानसभा की सदस्यता मातृभाषा मैथिली में लेने के लिए खुले मन से आगे आएंगे।
महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने विधान परिषद में मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने को सुखद बताते कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब संविधान सम्मत मैथिली भाषा प्राथमिक शिक्षा के साथ ही राजकाज की भाषा भी बनेगी। प्रो विजय कांत झा ने कहा कि डाॅ मदन मोहन झा द्वारा मैथिली में शपथ ग्रहण किया जाना, मिथिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करने वाले लोगों में एमएलएसएम काॅलेज के मैथिली विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश झा, सीएम साइंस कॉलेज के डाॅ सत्येन्द्र कुमार झा, एमएमटीएम काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ उदय कांत मिश्र, विनोद कुमार झा, डाॅ गणेश कांत झा, प्रो चन्द्र शेखर झा बूढाभाई, प्रो चन्द्रमोहन झा पड़वा, आशीष चौधरी आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here