“मिथिला विभूति सम्मान” से नवाजे गए माधव राय, नवीन सिन्हा और प्रवीण झा।

0

अंतिम दिन तीन विशिष्ट लोगों ने ग्रहण की मिथिला विभूति सम्मानोपाधि
———
तीन दिवसीय 49वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के अंतिम दिन विभिन्न क्षेत्रों में कुल तीन विशिष्ट लोगों ने मिथिला विभूति सम्मानोपाधि ग्रहण की. सम्मान पाने वालों में कोरोना काल में मृत अनाथ शवों का सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि संस्कार करने को लेकर सुविख्यात समाजसेवी संस्था कबीर सेवा संस्थान के नवीन सिन्हा को सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं, राष्ट्रीय पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लेखनी से कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रवीण कुमार झा को मिथिला विभूति से सम्मानित से नवाजा गया। गायन के क्षेत्र में युवा दिलों के धड़कन कहे जाने वाले मैथिली गायक माधव राय को भी मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। जल संसाधन एवं सूचना मंत्री संजय झा, सांसद गोपाल जी ठाकुर, मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के संरक्षक अजय नाथ शास्त्री, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकान्त झा, स्वागताध्यक्ष प्रजेश कुमार झा आदि के हाथों ताम्रपत्र, प्रशस्ति पत्र एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया. अभिनन्दन पत्र का वाचन डा. जयप्रकाश चौधरी जनक ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here