न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,01 अप्रैल।
हायघाट प्रखंड अंतर्गत माखनपुर गांव में कुत्ता के पागल होने से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। बता दूं कि पागल कुत्ते ने करीब 8 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। सुबह करीब 7 बजे तारालाही गांव की महिला उम्र करीब 60 वर्ष को माखनपुर गांव आने के दौरान सहोरा के स्टेट बोडिंग के पास काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, महिला ने बताया कि करीब 4-5 कुत्तों के झुंड में से एक कुत्ते ने बाएं हाथ के अंगूठा को काट खाया। रोकने के बावजूद कुत्ता महिला पर अटैक करता रहा, बाद में खेत में काम कर रहें मजदूर के हल्ला करने पर कुत्ता भाग पाया। बता दूं कि कुत्ता के काटने के दौरान महिला सड़क पर गिर गयी, जिस कारण महिला के सर में काफी चोट आया। जिसके बाद शाम करीब 7 माखनपुर गांव के ही संतोष कुमार दास, राजेश चौधरी समेत 5 अन्य लोगों को भी काटकर घायल कर दिया है। सभी घायलों को गांव में प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच भेज दिया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि कुत्ता कोई गलत मांस का सेवन कर लिया है जिस कारण वह पागल हो गया है।
