दिल्ली डेस्क : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 1000 से अधिक एलपीजी वितरकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लोगों की एलपीजी आपूर्ति पूरी करने के लिए वितरकों की सराहना की। दरअसल, लॉकडाउन के चलते एलपीजी को लेकर लोगों को किसी तरह की समस्याओं को सामना ना करना पड़ें इसके लिए उन्होंने इन वितरकों से बात की है। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इन सभी के साथ संपर्क साधा था।
