“अटल मिथिला सम्मान” समारोह में मुख्य अतिथि होंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला।

0

नईदिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भारत की राजनीति का ऐसा स्वर्णिम अध्याय हैं जिन्हें आज भी समूची दुनिया याद करती है। खासतौर से स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल की जब भी बात होती है तो उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी हम सभी के स्मृति पटल पर विशेष स्थान मिला है। इसी वजह से उनके कार्यकाल को अटल युग कहा जाता है। वैसे तो अटल बिहारी वाजपेयी ने समाज की अंतिम पंक्ति से लेकर तमाम वर्गों, धर्मों, जाति के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किए हैं लेकिन मिथिला वासियों को उनका विशेष स्नेह मिला है। अपने कार्यकाल के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने मिथिला के उत्थान और उन्नयन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल अटल जी का मिथिला की धरा से विशेष लगाव भी है। यही वजह है कि वाजपेयी जी ने मिथिला के कल्याण के लिए कार्य किया। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भले ही मिथिला की धरा में जन्म नहीं लिया लेकिन हमारी मातृभूमि की सेवा उन्होंने सपूत की भांति की है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमने ही भारत मां के ऐसे सपूत के नाम से ‘‘अटल मिथिला सम्मान’’ परंपरा की शुरूआत वर्ष 2016 से की थी। अब उसी अध्याय को आगे बढ़ाते हुए चतुर्थ अटल मिथिला सम्मान का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त बातें अटल भारत फाउंडेशन सह हिन्द पोस्ट मीडिया के संस्थापक श्री प्रदीप कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं।

गौरतलब है कि भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से अलंकृत अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मैथिली भाषा को अष्टम सूची में डालकर 8 करोड़ मिथिलावासियों को विभूषित किया है। अटल जी ने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के बूते कोसी नदी के कहर से खंडित समान हमारी सभ्यता और संस्कृति को समर्थय करने के लिए ‘ईस्ट एंड वेस्ट कोरिडोर’ द्वारा ‘कोसी सेतु’ देकर महान कार्य किया है।

श्री प्रदीप कुमार झा ने कहा कि मिथिला की धरा की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले ऐसे पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से प’अटल भारत फाउंडेशन’ द्वारा शुरू किए जा रहे चतुर्थ ‘अटल मिथिला सम्मान’ 25 दिसंबर 2021 को होटल ले0 मेरेडियन, नई दिल्ली में देश के वीर सपूतों को दिया जाएगा। जो अटल जी की भांति अपने पथ पर अग्रसर हैं। हमारा यह प्रयास है कि ‘अटल मिथिला सम्मान’ देशवासियों के लिए बेहतर कल बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
इसी कड़ी में चतुर्थ ‘अटल मिथिला सम्मान-2021’ का आयोजन किया जा रहा है।

श्री झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला, अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा व दरभंगा के बीजेपी सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, पद्मभूषण उदित नारायण, देश के जाने माने पत्रकार श्री रजत शर्मा, बॉलीवुड की पार्श्वगायिका पलक मुच्छल, सैकड़ों की संख्या में ब्यूरोक्रेसी समेत कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here