दरभंगा। मगलवार को बिरौल प्रखंड के ईटवा शिवनगर पंचायत अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इटवा शिवनगर शाखा के द्वारा ऋण मेला का आयोजन किया गया. जानकारी हो कि ऋण मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में गौडा बौराम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह युवा उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक राजीव ठाकुर शामिल हुए. वहीं इस मौके पर शाखा प्रबंधक विशाल आनंद ने पाग चादर और माला से राजीव ठाकुर का स्वागत किया. जबकि राजीव ठाकुर ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक शानदार पहल है इस माध्यम से जो लोग ऋण लेकर किसी प्रकार व्यवसाय आदि करना चाहते है उन्हें काफी सहुलियत मिलेगी. वहीं इस ऋण मेला में 1करोड़ से अधिक कि राशि सेकड़ो लाभांवितों को ऋण के रूप में वितरण किया गया वहीं बैंक में बेहतर लेन देन करने वाले दर्जनों ग्राहको को राजीव ठाकुर ने सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में इटवा शिवनगर के मुखिया पतिलाल पासवान, पूर्व मुखिया गणेश ठाकुर, जय दीप सहित सैकड़ों गणमान्य जन उपस्तिथ थे।
