LNMU : सीनेट के नवनिर्वाचित सदस्यों को मिला जीत का प्रमाण पत्र। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित सीनेट सदस्यों को बुधवार को कुलपति प्रो. एसके सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए जीत की बधाई दी। कुलपति ने कहा कि सीनेट विश्वविद्यालय की उच्चतम निकाय है और इसकी मर्यादा में रहना हमारा कर्तव्य होता है। विश्वविद्यालय को आप सबों से अपेक्षा है कि विश्वविद्यालय के विकास में आपका रचनात्मक सहयोग मिलता रहेगा। विश्वविद्यालय द्वारा इस चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करा देना अपने आप में बहुत ही अनूठी पहल है, जो बिना शिक्षकों के सहयोग से संभव नहीं हो सका है। इसके लिए कुलपति ने कुलानुशासक प्रो. अजीत चौधरी सहित स्टियरिग कमेटी के सभी सदस्यों एवं पूरी टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि शिक्षक के नाते आपको छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को रखने का अधिकार तो बनता ही है, सिनेट सदस्य के नाते आपका क‌र्त्तव्य भी बनता है। वर्ष में एक बार ही सिनेट की बैठक हो पाती है, जिसमें सभी बातों को उठाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सिनेट सदस्य प्रो. नारायण झा, डॉ. अशोक कुमार झा, डॉ. अमर कुमार, डॉ. रामावतार प्रसाद, डॉ. नंद लाल पासवान, डॉ. रामागार प्रसाद, डॉ. राम सुभग चौधरी एवं डॉ. शंभू नाथ ठाकुर को कुलपति के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, कुलानुशासक प्रो. अजीत चौधरी। प्रभारी कुलसचिव डॉ. विजय कुमार यादव, वरीय सहायक विनोदानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here