LNMU शिक्षाशास्त्र विभाग के नए विभागाध्यक्ष बने डॉ विनय चौधरी

0

दरभंगा,संवाददाता । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के शिक्षाशास्त्र विभाग के नए विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय ने कार्यभार लिया।
डॉ चौधरी जाने माने शिक्षाविद के साथ साथ वरीय शिक्षक है। इन्होंने अपने पिता व शिक्षाविद समाजसेवी एवं जदयू के दिवंगत नेता स्वर्गीय प्रोफेसर उमाकांत चौधरी की 13 वी पुण्यतिथि के मौके पर विशनपुर गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम करवाया था जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया था और सफल आयोजन हुआ था।

कार्यक्रम के दौरान खुद मुख्यमंत्री ने इनकी स्वच्छ छवि ,लोकप्रियता व कर्मठता का बखान किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन और अजय चौधरी पर सार्वजनिक तौर पर जताए गए भरोसे ने अजय चौधरी का राजनीतिक कद काफ़ी ऊँचा कर दिया। अजय चौधरी वर्षो से का.सिं.संस्कृत विश्विद्यालय के सिंडिकेट के मेंबर रहे है।

इस वर्ष भी प्रो० विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी को पुनः कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के सिंडिकेट सदस्य चुने जाने पर लोंगो ने उन्हें दूरभाष पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी है। श्री चौधरी के चाहने वाले लाखों लोगों ने सोशल साइट्स पर इन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here