दरभंगा,संवाददाता । रविवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ऑफिस बियरर का चुनाव लड़ चुके छात्रों को फिर से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। हालांकि, सुबह जब कार्यकर्ता कुलपति से मिलने पहुंचे तो अवकाश के कारण उन्हें प्रवेश से रोका गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिसका नेतृत्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना कर रहे थे। मौके पर एमएसयू के सागर नवदिया ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में मनमानी कर रहा है। अपने मन से मनगढ़ंत नियम छात्र संगठनों पर थोपा जा रहा है। ¨लगदोह कमेटी की सिफारिश को लागू नहीं करके राजभवन की अधिसूचना की दुहाई दी जा रही है। छात्र नेताओं से राय-मशविरा नहीं लेना विश्वविद्यालय प्रशासन की छात्र संगठनों के प्रति अनादर की भावना को दर्शा रहा है। बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राकेश,विनय ठाकुर,रौनक सिंह एवँ अभिषेक झा आदि छात्र शामिल थे।
