दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में कांटे की टक्कर हो गई है। खासकर, अध्यक्ष पद के लिए बड़ा घमासान है। चार संगठनों के समर्थित उम्मीदवारों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी दौड़ में शामिल हैं। वहीं छात्र संगठन अब जीत का समीकरण बनाने में जुट गए हैं। मतदान 19 दिसंबर को होना है, लेकिन उससे पहले हर संगठन जीत का आंकड़ा अपने पक्ष में करने में जुटा है। एक तरफ जहां अभाविप ने विवि पैनल के पांचों पदों के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, वहीं एमएसयू, छात्र जदयू व वामदलों के गठबंधन लेफ्ट ड्रमोक्रेटिक फ्रंट ने भी पांचों पदों पर नामांकन किया है। वहीं अभाविप के दो क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्र निर्वाचन कर संघर्ष को और कठिन बना दिया है। अभाविप की ओर से मधुमाला कुमारी अध्यक्ष, राजा कुमार उपाध्यक्ष, उत्सव कुमार पराशर महासचिव, ऋषभ कुमार चौधरी संयुक्त सचिव व मनीष कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एमएसयू की ओर से ऋचा कुमारी अध्यक्ष, साहिल कुमार उपाध्यक्ष, राघवेंद्र झा महासचिव, दीपक पंजियार संयुक्त सचिव व दिग्विजय ¨सह कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं। इधर, आइसा, एआइएसएफ, एसएफआइ, छात्र राजद व एनएसयूआइ के गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अध्यक्ष के लिए आइसा के संदीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए एसएफआइ के संकित कुमार, महासचिव के लिए एआइएसएफ के ऋषभ कुमार, संयुक्त सचिव के लिए छात्र राजद के अखलाक अहमद व कोषाध्यक्ष के लिए एनएसयूआइ के रणवीर कुमार राय की दावेदारी पेश की है। वहीं छात्र जदयू ने राहुल राज को अध्यक्ष, पुरूषोत्तम कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष, अन्नु कुमारी को महासचिव, मो. मोनाजिर आलम को संयुक्त सचिव व साईं कुमार निरूपम को कोषाध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। वहीं अभिजीत मुखर्जी ने अध्यक्ष व पूजा कुमारी ने महासचिव पद के लिए स्वतंत्र निर्वाचन कर दिया। नामांकन के साथ ही सभी संगठन जीत के समीकरण को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं। सूत्रों की मानें तो हर संगठन एक-दूसरे के काउंसिल मेंबर को अपने पक्ष में करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।सबकी कोशिश है कि मतदान से पूर्व ही जीत का जादुई आंकड़ा सुनिश्चित हो जाए। नतीजा क्या होगा यह तो 19 को ही स्पष्ट होगा, फिलहाल चुनाव को लेकर कैंपस का माहौल गरम है। बता दें कि चुनाव में कुल 210 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।
