मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर गांव निवासी युवा साहित्यकार अक्षय आनन्द सन्नी को ओल कतरा झोल कतरा’ के लिए मैथिली साहित्य महासभा द्वारा वर्ष 2020 के मैसाम युवा सम्मान देने की घोषणा की गई है। उक्त सम्मान 2017 में प्रकाशित उनकी पहली बाल कविता संग्रह “ओल कतरा झोल कतरा” के लिए दिया गया है। इस संग्रह पर उन्हें वर्ष 2018 में मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा नव हस्ताक्षर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। अक्षय सन्नी की बाल कविताएँ बाल मनोविज्ञान को पकड़ नैतिक शिक्षा, चरित्र निर्माण एवं गतिशीलता पर केंद्रित होती है, जो बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक है।
बतातें चलें कि इनकी दूसरी पुस्तक एवं मैथिली की पहली राइम्स संग्रह “आम छू अमरोड़ा छू” भी काफी लोकप्रिय रही है। अक्षय की तीसरी किताब “औनाइत आखर” प्रकाशाधीन है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा लिखे गए दर्जनों मैथिली गीत लोकप्रिय हैं।
मैथिली साहित्य महासभा दिल्ली से पुरस्कृत होने वाले युवा साहित्यकार अक्षय आनन्द सन्नी को साहित्य समाज ने भी बधाईयाँ दी है। बधाई देने वालों में युवा साहित्यकार मैथिल प्रशांत, कमलेश प्रेमेन्द्र, अवधेश झा, मनोज कामत, दीपनारायण विद्यार्थी, अंशुमान सत्यकेतु, आनंद मोहन झा, अजित आजाद, दिलीप कुमार झा आदि प्रमुख हैं।
