दरभंगा, 13 जनवरी, 2021 :- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मखाना व्यंजन एवं मिथिला पेटिंग के लिए एयरपोर्ट पर बनाये जा रहे स्टॉल का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को कई निर्देश दिए।
केवटी के प्रखण्ड कार्यालय सभाकक्ष में केवटी प्रखण्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत क्रियान्वित महत्वकांक्षी नल-जल योजना की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि केवटी के तीन वार्डों में कार्य की प्रगति काफी धीमी है। बैठक में बताया गया कि छाछा पचाढ़ी पंचायत के मुखिया पति के द्वारा लगातार नल-जल योजना कार्य में व्यवधान उपस्थापित किया जा रहा है तथा वहाँ की महिला तकनीकी सहायक के साथ उन्होंने अभद्र व्यवहार भी किया है।
जिलाधिकारी ने केवटी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से संबंधित मुखिया पति के विरूद्ध सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने एवं महिला सरकारी कर्मी के विरूद्ध अभद्र व्यवहार करने के लिए उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।
बता दें कि छाछा पचाढ़ी पंचायत के मुखिया पति धीरज कुमार यादव VIP पार्टी के विधायक मिश्रीलाल यादव के पुत्र हैं।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 से बचाव के लिए पहले चरण के टीकाकरण की तैयारी का जायजा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, केवटी पहुँचे। गौरतलब है कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, केवटी को भी टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
उन्होंने वहाँ उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से टीका रखने एवं टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा भ्रमण कर प्रत्येक कमरे का अवलोकन किया। उन्होंने वहाँ संस्थागत प्रसव कराने आई महिलाओं से अस्पताल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा वहाँ उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानियाँ, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर मो0 सादुल हसन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, केवटी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
