कुशेश्वरस्थान विधानसभा: नाम वापसी के उपरांत कुल 8 प्रत्याशी हैं मैदान में।

0

दरभंगा, 18अक्टूबर 2021 :- 78-कुशेश्वरस्थान(अ•जा•)विधान सभा के लिए नाम वापसी के उपरान्त कुल-8 अभ्यर्थी मैदान में रह गये जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी निम्न प्रकार है। लोक जन शक्ति पार्टी(रामविलास)के अंजू देवी,  इण्डियन नेशनल काँग्रेस के अतिरेक कुमार , जनता दल(यूनाइटेड)के अमन भूषण हजारी , राष्ट्रीय जनता दल के गणेश भारती। पंजिकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक)के योगी चौपाल , समता पार्टी के सच्चिदा नन्द पासवान तथा स्वतंत्र अभ्यर्थी में जीवछ कुमार हजारी एवं राम बहादुर आजाद  शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here