गर्व:: योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कमलेश मिश्रा सम्मानित।

0

मधुबनी, न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क: अटल मिथिला सम्मान पाकर मधुबनी के लाल ने जिले का नाम राेशन किया। जिला के अंधरा प्रखंड के ठाढ़ी गांव निवासी कमलेश मिश्रा ने योग में उत्कृष्ट योगदान देकर यह सम्मान अपने नाम किया। कमलेश ने बताया कि बचपन से ही समाज सेवा करने में हमें आनंद मिलता था। बता दें कि कमलेश ने अपनी इस इच्छा को कभी मरने नहीं दिया। वाे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक भी है। वर्तमान में दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री की ओर से जो दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम चलती है, उस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के हर माेहल्ले व पार्क में जहां तकरीबन 20 से 25 लोग दिखते हैं, वहां उन्हें योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की बात बताकर उन्हें योग करने को प्रेरित करने का काम करते हैं। वाे आयुष डिपार्टमेंट में कार्य करते हैं। विगत मार्च से वाे दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम का हिस्सा बने।

इतने कम समय में ही उनके कार्य को सराहते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया। उन्हाेंने बताया कि वाे इस सम्मान को पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मिथिला के लोगों का स्नेह मिलने से ही आज हम यह सम्मान पाने का अवसर मिला और यह अवाॅर्ड दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक व अटल भारत फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा मिथिला को विश्व लेवल व समृद्धि की ओर पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण उदित नारायण झा, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रभात झा, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर आदि भी इस दौरान उपस्थित थे। कमलेश मिश्रा को अटल मिथिला सम्मान मिलने से मिथिलावासी काफी गौरवान्वित हैं। सोशल मीडिया पर कमलेश मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here