न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क।
बेनीपट्टी,06 नवंबर।
बिहार में एक बार फिर से जंगलराज दिखना शुरू हो गया है, क्योंकि कुछ महीना पहले से दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, मधुबनी सहित कई जिलों में गोलीबारी आम बात हो गयी है।
और अभी-अभी दिनदहाड़े बेनीपट्टी में गोलीबारी हुई है। बेहटा हाट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से 5 लाख 93 हजार की लूट के क्रम में सीएसपी संचालक के पुत्र चंद्रमोहन प्रसाद, सीएसपी कर्मी धर्मेंद्र कुमार व बचाव में आये स्थानीय पान दुकानदार गोपाल कामत को गोली मारी है। सभी को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया है। बता दूं कि जहां गोलीबारी है वहाँ एसडीओ-डीएसपी कार्यालय व बेनीपट्टी थाना के बीच का जगह जो सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाला इलाका माना जाता है, वहां इस तरह की घटना को अंजाम देना प्रशासन पर कई सवाल खड़ा करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि बेखौफ अपराधी प्रशासन को चुनौती देकर आराम से निकल गए लेकिन प्रशासन है कि बाइक चालकों के चालान काटने व शराब पकड़ने में व्यस्त है।