दरभंगा: जदयू के विधायक शशिभूषण हजारी का गुरुवार सुबह दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। शशिभूषण हजारी काफी समय से हेपेटाइटिस बी बीमारी से ग्रस्ति थे। उनका लंबे समय से दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार की सुबह तड़के इलाज के दौरान ही विधायक का निधन हो गया।
शशिभूषण हजारी के निधन की खबर से बिहार में जेडीयू के सीनियर नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बीते साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से चुनाव लड़ा था। यहां से जीत दर्ज शशिभूषण हजारी विधायक बन तीसरी बार विधानसभा पहुंचे थे।
शशिभूषण हजारी दरभंगा के कद्दावर नेता थे। लोग उन्हें उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव के लिए काफी पसंद करते थे। इस बात की पता इस बात से चलता है कि वो चाहे बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े हों या महागठबंधन की ओर से… जनता ने उन्हें विधायक बना विधानसभा पहुंचाया।
शशिभूषण हजारी ने पहली बार 2010 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2015 का चुनाव उन्होंने जदयू के टिकट पर महागठबंधन में रहते हुए लड़ा था और जीत दर्ज की थी। बीते साल 2020 में शशिभूषण ने जदयू के टिकट पर फिर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई।
