न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा।
छात्र जदयू विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा विश्वविद्यालयों की राष्ट्रीय स्तर पर की गई रैंकिंग में पूरे प्रदेश में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अव्वल आने पर लनामिवि के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि ये पूरे मिथिलांचल के छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए गौरव का क्षण है।
राहुल ने कहा कि एक समय था जब पूरे बिहार में लनामिवि को सबसे पिछड़ा विश्वविद्यालय में गिना जाता था, लेकिन वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में जिस तरह से विश्वविद्यालय ने ऊंची उड़ान भरी है उससे पूरे प्रदेश के साथ साथ मिथिला के लोगों में भी अपार हर्ष व्याप्त है। मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता मो. कलाम ने कहा कि वर्तमान कुलपति ने जिस तरह से आते ही विश्वविद्यालय में कई तरह के बदलाव लाने शुरू किए उसका ही नतीजा है कि आज राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में लनामिवि पूरे देश में 184 वां और प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह, विवि उपाध्यक्ष दानिश अंसारी, विवि उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, विवि प्रवक्ता वसिउल्लाह अंसारी,देव नारायण, रंजीत कुमार रंजन, राजा कुमार, मो.फैसल, मो.अजहरुद्दीन, चंदन कुमार आदि मौजूद रहें।
