जाले प्रखंड को मिली पांच सड़कों की सौगात,हर्ष का माहौल

0

जाले/कमतौल। क्षेत्रीय विधायक सह राज्य सरकार के श्रम संसाधन एवं आईटी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने शनिवार को प्रखंड में 334 करोड़ रुपए की लागत से बने एवं बनने वाली पांच सड़कों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।मंत्री ने शनिवार को बारी बारी से निमरौली से उसरा तक 890 मीटर लंबी बनी सड़क का उद्घाटन, अहियारी दक्षिणी सीमा से चनुआ रमणा गाछी तक 340 मीटर में बनने वाली सड़क का शिलान्यास, अहिल्यास्थान से चनुआ टोल तक 600 मीटर में बनी सड़क का उद्घाटन, पौनी से मिल्क पौनी तक 1.310 किलो मीटर लंबी बनी सड़क का उद्घाटन और नगरडीह में अनस सेठ के घर से हरिजन मुहल्ला शर्मा चौक आरईओ सड़क तक 1.455 किलो मीटर लंबी बनी सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने अंत्योदय को तीव्र गति से आगे बढ़ाया है। पहले योजनाएं कागज पर ही बनती थी, कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी, कागज में ही उद्घाटन हो जाता है और आज योजना बनने से लेकर, उसके इंप्लीमेंटशन तक नीचले स्तर तक मॉनिटरिंग हो रही है। उक्त कार्यक्रमों में कमतौल मंडल अध्यक्ष रामशुदिष्ट बैठा, जाले मंडल अध्यक्ष, विपिन कुमार पाठक, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राघवेंद्र प्रसाद, मुखिया नागेंद्र शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि जोहर इमाम बेग, मनोज दास, धीरेंद्र कुमार, विनय सिंह, उमेश सिंह, विमल यादव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here