चनौर में हुये निर्मम हत्या के पीड़ित परिवार से मिले जाप नेता, किया आर्थिक मदद।

0

दरभंगा: शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर प्रधान महासचिव चुनमुन यादव के नेतृत्व में मनीगाछी के चनौर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। गत 18 जुलाई की रात्रि मामूली विवाद में 22 वर्षीय केशव चौधरी की पिटाई और निर्मम हत्या कर दी गई थी।

जाप के प्रधान महासचिव चुनमुन यादव छात्र प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना पर दुखः व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल 20000 ₹ की आर्थिक मदद और आगे हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। चुनमुन यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है सरकार हाथ पर हाथ रखकर सरकार बचाने में मस्त है और अपराधी अपराध करने में वस्त हैं जिसका नतीजा है जो बिहार में अपराध चरम सीमा पार कर गई है आज इसका शिकार के केशव को होना पड़ा हम सरकार से मांग करते हैं त्वरित और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल कराके फांसी की सजा हो।

वहीं छात्र प्रदेश प्रवक्ता दीपक झा ने कहा कि यह सारा खेल बेल यहां के स्थानीय विधायक के संरक्षण में हो रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द जो दोषियों को स्पीडी ट्रायल ट्रक कनक फांसी की सजा हो और पीड़ित परिवार को उचित न्याय और मुआवजा मिले नहीं तो हम लोग न्याय नहीं मिलने पर आगे उग्र आंदोलन करेंगे और परिवार को न्याय दिला कर ही दम लेंगे।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां असामाजिक तत्वों का बोलबाला पूर्व से रहा है। पूर्व में भी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। पर डर से कोई कुछ नही बोलता। मौके पर चंद्रकांत यादव, जयशंकर, पुतुन बिहारी, सवर्ण प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश झा जी आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here