जिला नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता केन्द्र का हुआ गठन।
दरभंगा, 28 फरवरी 2022 :- जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए दरभंगा जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के फलस्वरूप यूक्रेन में उत्पन्न वर्त्तमान संकट के कारण वहाँ के अलग-अलग हिस्सों में फँसे हुए दरभंगा जिले के छात्रों/निवासियों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित कराने हेतु राज्य सरकार के स्तर से कार्रवाई की जा रही है।
उक्त के आलोक में दरभंगा जिला स्तर पर वैसे छात्रों के अभिभावकों एवं अन्य लोगों के परिजनों को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता केन्द्र, जिला आपदा शाखा में स्थापित किया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन सत्यम सहाय, मोबाईन नम्बर – 8766259934 रहेंगे एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, मोबाईन नम्बर – 9473191318 रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272-245055 है, यह नियंत्रण कक्ष तत्काल अगले आदेश तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, दरभंगा को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधीनस्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में इससे संबंधित सभी प्राप्त संवादों को पंजीकृत करते हुए राज्य स्तर पर स्थापित सहायता केन्द्रों को तत्काल सूचित करेंगे एवं विभागीय प्राप्त निदेश के आलोक में सभी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
