हादसा: NH28 पर टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत…

0

समस्तीपुर,11 नवंबर।
राजेश कुमार झा की रिपोर्ट।

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित गद्दो बाजितपुर गांव के समीप आज सुबह टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुटी थी। बताया जाता है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर गांव निवासी भीखर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार नई स्कूटी से दलसिंहसराय सब्जी आढ़त कद्दू बेचने के लिए आ रहा था। इसी क्रम में उक्त गांव के समीप पीछे की तरफ से आ रही टैंकर की चपेट में आने से वह काफी दूर जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मौके पर थानाध्यक्ष नरेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर सड़क जाम हटाकर यातायात सेवा को बहाल करने में जुटे थे। साथ ही सहायता के तौर पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि दिलवाने में लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here