दरभंगा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे हैं निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दरभंगा शहर के शुभंकरपुर में लगातार घर घर पहुंच समर्पण अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में आज भी भाजयुमो जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा बालाजी की अगुवाई में संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शुभंकरपुर न्यू कॉलोनी में अभियान चलाया गया जिसमें सभी लोगों ने अपनी स्वेच्छा से अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी समर्पण राशि समर्पित की।
इस संबंध में बताते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा ने बताया कि लगातार इस पूरे क्षेत्र में अलग-अलग टोली बनाकर संघ, भाजपा ,व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगातार समर्पण निधि अभियान चला रहे इसी क्रम में आज भी शुभंकरपुर न्यू कॉलोनी में धन संग्रह अभियान चलाया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष श्री झा ने जिले के सभी युवाओं से इस अभियान के अंतिम सप्ताह में अपने क्षेत्र के बचे हुए एक-एक घर तक पहुंचने का लक्ष्य बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य हम सबों के जीवन में दोबारा नहीं आने वाला इसलिए सभी युवा साथी इस ऐतिहासिक अभियान के अंतिम पखवाड़े में इतिहास का हिस्सा बन सौभाग्य की प्राप्ति करें।
आज के इस अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता बिनोद झा,कमलेश राय,चुन्नू श्रीवास्तव,संजय राय,बासुकीनाथ झा,घनश्याम राय,विद्यानाथ झा,अरूणझा,सोनू कुमार आदि कार्यकर्ता सम्मलित थे।
