न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क।
दरभंगा।
जमीनी विवाद माने तो दुनिया की सबसे बड़ी विवादों में से एक है, जी हां आपको बता दूं कि जमीन के कारण ही एक एक दूसरे की खून के प्यासे हो जाते है। जीते-जागते इन्सान को कभी गोली बंदूक से या फिर कभी चाकू से वार कर हत्या कर देते हैं। ऐसी ही कुछ घटना दरभंगा शहर के वि0वि0 थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बेला में एक युवक रमण कुमार पासवान की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इसके बाद इलाके में कोहराम मच गया, सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घटना स्थल से शराब की बोतल भी बरामद हुई, वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पूरा मामला है की रास्ते को ले कर विगत कई वर्षो से विवाद चल रहा था, कई बार मारपीट भी हो चूका था और दोनों पक्ष जेल की हवा भी खा चुके थे। कारी पासवान और पड़ोसी राजकुमार पासवान के बिच जमीन विवाद चल रहा था। इसमें अदालत से उनके पक्ष में फैसला आया था। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर जमीन को खाली कराकर उनके कब्जे में कराया था। खुन्नस में राजकुमार के बेटे ने उसके रमण को जान मारने की धमकी दी थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बीती रात जब रमण घर से बाहर निकला तो घात लगाकर उसपर हमला किया गया और उसका गला रेत दिया गया जिससे मौके पर ही रमण की मौत हो गयी। हत्या का आरोप उसने पडोसी राजकुमार पासवान के परिवार के कुछ लोगों पर लगाया है। उधर मृतक के पिता कारी पासवान ने भी कहा कि जमीन को लेकर उनके बीच मारपीट होती रहती थी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जमीन खाली कराई गई थी सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच पहले से दुश्मनी थी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। वही घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच पहले से दुश्मनी थी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
