यूँ तो तस्वीर देखने में कश्मीर की डल झील जैसी लग रही है। लेकिन है मुजफ्फरपुर शहर के सिकंदरपुर मोहल्ले की। उत्तर बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश ने गांवों में बाढ़ ला दी है। लेकिन इसी बारिश ने स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर को धोकर नहीं बल्कि नहलाकर रख दिया है। मुजफ्फरपुर शहर की ज्यादातर सड़कें गली-मोहल्ले और बाजारों में पानी भर गया है। मुजफ्फरपुर के मोतीझील, कल्याणी धरमशाला चौक, सदर अस्पताल ब्रह्मपुरा ,मिठनपुरा में पानी ही पानी नजर आ रहा है। बाकी क्या कहें… स्मार्ट सिटी का हाल तस्वीरें ही बता रही हैं।
